विजयदशमी के महापर्व पर आज शाम नगर पंचायत जरही और भटगांव में की जायेगी रावण के पुतले का दहनI

विजयदशमी के महापर्व पर आज शाम नगर पंचायत जरही और भटगांव में की जायेगी रावण के पुतले का दहनI

शशि रंजन सिंह

सुरजपुर/जरही-भटगांव:-- सुरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही और नगर भटगांव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए धार्मिक पर्व शारदीय नवरात्र उत्साह से मनाया जा रहा हैं जहा नगर की दुर्गा पंडालों में श्रद्घालुओं द्वारा पूजा अर्चना भक्तिभाव से की जा रही है। इसके साथ नवरात्र के विजयादशमी की तैयारी भी नगर पंचायत जरही और नगर पंचायत भटगांव में जिला प्रशासन के द्वारा जारी कोरोना वायरस की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी पूर्ण कर ली गई है जहां एसईसीएल भटगांव एरिया के महाप्रबंधक केे हाथों आज शाम नगर पंचायत जरही ( ऊर्जा नगर) पंडाल में 8 बजेे और नगर पंचायत भटगांव के शिव मंदिर प्रांगण में 8.15 बजे रावण दहन की जाएगी।
नगर पंचायत जरही ( ऊर्जा नगर) दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया की दशहरा का पर्व हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार दशहरा का पर्व हर वर्ष आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. कैंलेडर के अनुसार दशमी की तिथि 15 अक्टूबर को है. इसी दिन दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा पर रावण दहन किया जाता है. रामायण के अनुसार भगवान राम और रावण के मध्य भंयकर युद्ध हुआ था, और दशमी की तिथि पर ही भगवान राम ने अहंकारी और अत्याचारी रावण से इस धरती को मुक्त कराया था.

राम रावण का युद्ध कितने दिन चला:--
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान राम और लंकापति रावध के मध्य भंयकर युद्ध हुआ था. ये युद्ध आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से आरंभ हुआ था, और दशमी की तिथि पर भगवान राम ने रावण का वध किया था. भगवान राम और रावण के मध्य 8 दिनों तक चला था.

विजय दशमी का पर्व:--
दशमी की तिथि पर रावण का वध किया गया था. इसी कारण इस दिन को विजय दशमी के रूप में मनाने की परंपरा है. इस दिन को अच्छाई की, बुराई पर जीत के रूप में भी मनाया जाता है.

रावण दहन का शुभ मुहूर्त:--
दशहरा पर रावण दहन करने की परंपरा है. 15 अक्टूबर 2021 को दशमी की तिथि पर रावध दहन किया जाएगा. रावण के साथ दशहरा पर कुंभकर्ण और मेघनाद का भी दहन किया जाता है. पंचांग के अनुसार शु्क्रवार को अभिजित मुहूर्त 11:36 बजे से 12:24 बजे तक है. इसे शुभ मुहूर्त माना गया है. रावण दहन का शुभ समय 19 बजकर 26 मिनट से 21 बजकर 22 मिनट तक उत्तम है. पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा को गोचर मकर राशि  में रहेगा. शुक्रवार को श्रवण नक्षत्र है. विशेष बात ये है कि इस दिन मकर राशि में तीन ग्रहों की युति बन रही है. इस दिन गुरु,शनि और चंद्रमा एक साथ मकर राशि में रहेंगे.


दशहरा पर पूजा मुहूर्त:---

पंचांग के अनुसार 15 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 02 बजकर 48 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दशमी की तिथि को शुभ और मांगलिक कार्य करने के लिए भी उत्तम माना गया है. दशमी तिथि का प्रारम्भ 14 अक्टूबर 2021 को शाम 06 बजकर 52 मिनट पर और समापन 15 अक्टूबर, 2021 को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा।
To Top