पीजी कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को ले कर श्रीराम सेना नें सौंपा ज्ञापन...I

पीजी कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को ले कर श्रीराम सेना नें सौंपा ज्ञापन...I

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
अंबिकापुर स्थित महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) में प्रवेश के दौरान छात्रो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही शिक्षको द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार से छात्रो में रोष है, महाविद्यालय में प्रवेश की अन्तिम तिथि 01 नवम्बर निर्धारित की है जिसमें कई शासयकीय छुट्टीया सम्मिलित है।

श्रीराम सेना नें आज महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों के प्रति किये जा रहे दुर्व्यवहार को दुरुस्त करने हेतु उचित पहल करनें एवं प्रवेश तिथि कुछ दिवस और बढ़ाने को ले कर ज्ञापन सौंपा।
To Top