कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धूम-धाम से जरही में आयोजित की जा रही शारदीय नवरात्र की पूजा...

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धूम-धाम से जरही में आयोजित की जा रही शारदीय नवरात्र की पूजा...

शशि रंजन सिंह
जिले में नवरात्र पर्व का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत इस साल छोटे स्तर पर ही जगह जगह आयोजित किया जा रहा है, सूरजपुर जिले के एस ई सी एल के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव स्थित जरही में शारदीय नवरात्र के नवे दिन ।आयोजक कमेटी ने बताया कि शारदेय नवरात्र पर परंपरा का निर्वाह करने कोरोना समक्रमन के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते आयोजन में सीमित लोगो को ही सामिल किया जा रहा है।

यह बतादे की  7 अक्टूबर से म सकती कि आराधना और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है ।हर साल शारदेय नवरात्र में नवमी  के दिन माँ दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना होती है और इन दिनों में ही नृत्य  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहिचते है ।अशोक गुप्ता ने बताया कि जरही में नृत्य में हिस्सा लेने वाले लोगो की संख्या कम हुई है , लेकिन जब तक यहाँ रहेंगे ,टैब तक परंपरा को आगे बढ़ते रहेंगे ।
जरही दुर्गा पंडाल के भव्य पंडाल में विराजी माँ दुर्गा की प्रतिमा बरबस ही अपनी ओर भक्तो को आकर्षित कर रही है ।
इसके साथ ही समाज सेवी शशि रंजन सिंह ने कहा की विजयदासमी के दिन भगवान राम ने लंकापति रावण को पराजित कर धर्म ध्वजा को फहराया।

To Top