यह बतादे की 7 अक्टूबर से म सकती कि आराधना और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है ।हर साल शारदेय नवरात्र में नवमी के दिन माँ दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना होती है और इन दिनों में ही नृत्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहिचते है ।अशोक गुप्ता ने बताया कि जरही में नृत्य में हिस्सा लेने वाले लोगो की संख्या कम हुई है , लेकिन जब तक यहाँ रहेंगे ,टैब तक परंपरा को आगे बढ़ते रहेंगे ।
जरही दुर्गा पंडाल के भव्य पंडाल में विराजी माँ दुर्गा की प्रतिमा बरबस ही अपनी ओर भक्तो को आकर्षित कर रही है ।