भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व जिला संघ सरगुजा द्वारा जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित...I

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व जिला संघ सरगुजा द्वारा जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित...I

@अंबिकापुर//धीरज सिंह।। 
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल  बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर, प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, जिला संघ सरगुजा के द्वारा स्थानीय गर्ल्स स्कूल अम्बिकापुर में जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुये किया गया। 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा अध्यक्ष पपिंदर सिंह ने बताया कि हमारे देश के दो महापुरुषों महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर जिले के विभिन विद्यालयो से स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर, गाइडर, साथ ही संस्थायों के प्राचार्य एवं जिला संघ सरगुजा स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारीगण इस सर्वधर्म सभा में सम्मिलित हुये है। 
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा संजय गुहे के मार्गदर्शन में नव नियुक्त सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात गाँधी जी एवं शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई, इसके पश्चात प्रातः स्मरामि, रघुपति राघव, सभी धर्मों की प्रार्थना, मौन प्रार्थना, हर देश मे तू, शांति पाठ गाया गया, और अंत में अतिथियों एवं प्राचार्यो के हाथों सभी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को फलाहार वितरित किया गया। 
   
इस सर्व धर्म प्रार्थना में विशिष्ट अथिति के रूप में शैलेंद्र प्रताप सिंह, हेमंत मिश्रा, सरगुजा जिला खेल अधिकारी आरिफ़ खान रहे, जिला संघ पदाधिकारी के रूप में जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज,जिला सचिव महेंद्र सिंह, उपस्थित रहे, साथ ही गर्ल्स स्कूल, मल्टी परपज़, विक्टोरिया पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस हिंदी मिडिम, सरस्वती शिशु मंदिर, जुबली मेमोरियल, विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल, ओरियन्टल पब्लिक, सेंट जेवियर, मोंट फोर्ट, संत हरकेल, सेन्ट जोन्स, मंगल पाण्डेय ओपन रोवर्स क्रू, कल्पना चावला ओपन रेंजर्स टीम आदि के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स शामिल हुए। 

इसके साथ ही विभिन विद्यालयों से प्राचार्य कौशल शर्मा, प्राचार्या मैरी क्लारा टोप्पो, मीरा साहू, जिला सरगुजा बास्केटबॉल संघ सचिव राजेश प्रताप सिंह, सीनियर शिक्षक शैलेष श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव, आकांक्षा भगत, स्काउटर अजीत सिंह, कमल सिन्हा, नवीन श्रीवास्तव, गाइडर अनिता दास, पुष्पिका मिंज, विणा श्रीवास्तव, सबिता मिंज उपस्थित रही, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोवर लीडर कमलेश प्रजापति, विरेन्द्र तिर्की, प्रमोद भगत, महेश तिवारी, सचिन यादव, सीनियर रोवर भोलू विश्वकर्मा, चंदन गुप्ता, रितेश यादव, शुभम सिंह, दानिश, उज्जवल, अभिनव, शिवम, ओम, गोपाल, महाराणा प्रताप, रेंजर लीडर रानी मिंज, चंचला सिदार, सीनियर रेंजर शिखा पाण्डेय, चाँदनी पैंकरा, रोज़ी परवीन, का सराहनीय सहयोग रहा, इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा का सम्पूर्ण संचालन जिला संगठन आयुक्त सरगुजा योगेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।
To Top