CG : वाइल्ड लाइफ वीक में निबंध ,पेंटिंग और फोटोग्राफी से लेकर मेराॅथान के लिए वन विभाग का आमंत्रण...

CG : वाइल्ड लाइफ वीक में निबंध ,पेंटिंग और फोटोग्राफी से लेकर मेराॅथान के लिए वन विभाग का आमंत्रण...

@दुर्ग//वेश देशमुख।। 
दुर्ग वन  मंडल  द्वारा वाइल्ड लाइफ वीक के अंतर्गत 03 अक्टूबर  से 8 अक्टूबर  तक विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन में भाग लेने के लिए आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। सभी आयु वर्ग के लोग आयोजन से संबंधित प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए केवल एक एंट्री ही स्वीकार्य होगी । प्रतियोगिता के अंतर्गत  निबंध,  क्विज , फोटोग्राफी ,पेंटिंग, पक्षी गणना और मेराॅथान  जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पक्षी गणना और मेराॅथान का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
   
डीएफओ श्री धम्मशील सिंह गणवीर ने बताया की वाइल्ड लाइफ वीक के दौरान हर दिन अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें क्यूआर  कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन या एंट्री के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया का विकल्प दिया गया है। उन्होंने जिले के निवासियों  से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि  इस प्रकार के आयोजन से वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन को लेकर आम लोगों में सकारात्मक भाव उत्पन्न होगा।
     
संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 9691355543 व 8109508650 और ईमेल आईडी dfodurg@gmail.com  में संपर्क  किया जा सकता है।
::000::
To Top