रेत ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगाकर रेत का मूल्य निर्धारित किये जाने हेतु युवा कांग्रेस नें कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...I

रेत ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगाकर रेत का मूल्य निर्धारित किये जाने हेतु युवा कांग्रेस नें कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...I

@बैकुंठपुर//संतोष कुमार।।
विदित हो कि, कोरिया जिला में विभिन्न रेत खदानों की नीलामी की गई है। जिससे संबंधित ठेकेदार मनमाने तरीके से रेत की बिक्री कर रहे हैं साथ ही रेत खदान के अतिरिक्त यदि कोई ग्रामीण किसी नाला से अपने उपयोग के लिये रेत निकालकर ले जा रहा है तो उसे ठेकेदार द्वारा अपने लोगों के माध्यम से थाना एवं खनिज विभाग के द्वारा परेशान किया जा रहा है और वाहन राजसात करने की धमकी दी जा रही है। शासन द्वारा निर्धारित बिल्टी का उपयोग न करने एक पर्ची में मनमाना मूल्य डालकर विक्री किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों के बीच शासन की छवि खराब हो रही है। उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिये उचित कदम उठाना आवश्यक है। यदि शीघ्र उपरोक्त समस्याओं पर निराकरण नहीं होगा तब युवक कांग्रेस आंदोलन के लिये बाध्य हो जायेगा।

ज्ञापन देते समय कलेक्टर महोदय द्वारा बोला गया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में निजी व सरकारी कार्यों में रेत उठाने पर कोई शुल्क नहीं होगी, व कलेक्टर महोदय द्वारा खनिज अधिकारी जी को तत्काल ठेकेदारों की बैठक बुलाए जाने हेतु आदेशित किया गया।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, जिला महासचिव नागेश्वर यादव, जिला महासचिव रामसजीला यादव,प्रज्ञानंद साहू,विजेंद्र दास मानिकपुरी,विधानसभा उपाध्यक्ष सुजीत सोनी,सुनील सिंह, शुभम तिवारी,विपुल शुक्ला,दीपक साहू, लवकुश साहू,किशन तिवारी,सनी ग्रेवाल, छवि शंकर,कलेश्वर सिंह, चंद्र प्रकाश साहू, सोनहत से राममिलन साहू,राजकुमार साहू, मोनू पांडे,अरुण साहू,मनोज साहू,राजेश्वर साहू,विशाल त्रिपाठी,मनोज त्रिपाठी,कमलेश यादव,देव कुमार यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।
To Top