भटगांव- पत्थलगांव सड़क हादसे में मारे गए माता के भक्तों को भारतीय जनता पार्टी भटगांव मंडल के महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के द्वारा तहसील चौक से शिव मंदिर प्रांगण तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से पत्थलगांव में माता के विसर्जन में जा रहे भक्तों पर गांजे से भरे कार ने भक्तों को कुचलते हुए हुए आगे निकल गया जो कि यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और अपराधियों किसी भी प्रकार का भय नहीं है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि हम यहां सड़क हादसे में मारे गए भक्तों को श्रद्धांजलि देने आए हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को बर्दाश्त करने की शक्ति प्रदान करें।भाजयुमो अध्यक्ष राजू जायसवाल ने कहा कि पत्थलगांव का सड़क हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुआ है जो कि घोर निंदनीय है और हम यहां हादसे में मारे गए माता के भक्तों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना जताने श्रद्धांजलि देने आए हैं।
श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, महिला मोर्चा महामंत्री पूनम तिवारी, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, मंडल मंत्री निरंजन विश्वकर्मा, भाजपा कार्यालय मंत्री मोनू सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक टीटू अग्रवाल, संदीप, अंशु, राजकुमारी, रेनू, प्रतिमा, लीलावती, सारिका सिंह, कविता, अनीता सिंह, नम्रता सिंह, रीना सिंह, पूनम सिंह, विक्की सिंह, रंजीत सिंह, आदित्य, राहुल ठाकुर, अनीश सिंह, प्रीतम सिंह, हिमांशु, आशीष, अक्षय सिंह, विपुल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।