@सरगुजा//अविनाश यादव।।
गोधनपुर लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा धूम धाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व प्रभु श्री राम जी द्वारा रावण दहन किया गया
समिति के अध्यक्ष निलिंद रावत संग मिथुन रावत भैया जी द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया साथ ही सदस्यता के रूप में अतुल सिंह, अनुराग दुबे अन्य शामिल थे।