@रायपुर
नवनिर्मित दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के तारतम्य में शारदीय नवरात्र तृतीया के पावन अवसर पर दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को नगर पंचायत समोदा के अंतर्गत कागदेही ग्राम में दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक महा भंडारा आयोजित किया गया । जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में दुकालू यादव का जस जगराता गांव के क्रिकेट मैदान में आयोजित हुआ । जिसमें आसपास के गांवों के साथ साथ दूरदराज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदकुमार साहू - उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, नारायण कुर्रे,सदस्य नगर पंचायत स्मोदा लेखध र जी दीवान थाना प्रभारी आरंग , पूनम चंद साहू बृजलाल निषाद, बखरिया साहू, हरी राम साहू, भीम साहू, ढालेन्द्र साहू, चैतु राम साहू, हीरालाल साहू, रामधन साहू,देवकुमार साहू, महेंद्र साहू, लोमस साहू, मन्नू साहू, दुलेश्वर साहू, शंकर साहू, प्रीतम सोनकर, चैतराम साहू, खुलेश साहू, बंसी राम साहू, चोवाराम साहू, संतोष साहू, बाला राम साहू,सियाराम साहू संतराम साहू ,गुरुचरण साहू ,अशोक साहू ,राजू साहू आदि उपस्थित थे।