CG : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा आयोजित जेल जाबो आंदोलन में दुर्ग ग्रामीण से शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्त्ता...

CG : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा आयोजित जेल जाबो आंदोलन में दुर्ग ग्रामीण से शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्त्ता...

@दुर्ग//वेश देशमुख।।
छत्तीसगढिया क्राँति सेना द्वारा जेल जाबो आंदोलन किया गया जिसमें दुर्ग ग्रामीण से सैकड़ों सेनानी शामिल हुए, लगातार नकली खातू नकली बीज, और रासायनिक दवाई को जैविक बता कर किसान को बेचा जा रहा है,  जिसके विरोध व पूर्ण रूप से अवैध करोबार को बंद कराने के लिए, संगठन 2अक्टूबर को जेल जाबो आंदोलन किया गया, छत्तीसगढिया किसान के ऊपर हो रहे अत्यचार के विरोध में हमेशा आवाज बुलंद करने और जेल जाने से नहीँ डरने की बात कही।
छत्तीसगढिया क्राँति सेना दुरुग जिला ग्रामीण के प्रभारी कामेश साहू ने कहा परप्रांतीय व्यपारियों द्वारा नकली दवाई नकली खातू के गोरख धंधा लगतार छत्तीसगढ़ में कर रही है, जिसका हमेशा विरोध कर रहे है लेकिन अंधा बैहरा सरकार कोई सुध नही ले रही है, जिसके कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है अपनी जमीन को बेचने को मजबूर हो रहे है जिसका फायदा परदेसिया व्यपारी उठा रहे है, किसानों को कमजोर कर उनकी कृषि भूमि को हड़पने की निरन्तर कोशिश कर रही है। 
इस तरह का ये गोरखधंधा अब छत्तीसगढ़ होने नही देंगे , सभी किसान और सर्व छत्तीसगढिया समाज को इस आंदोलन में सर्मथन मिला,  आंदोलन पूर्णरूप से सवैधानिक तरीके से प्रदेश पदाधिकारी के निर्देश में हुई। 
सरकार अस्थाई जेल बना कर सेनानियों को जेल करार दिया और कुछ ही समय पश्चात रिहा कर दिया गया, छत्तीसगढिया क्राँति सेना के पदाधिकारियों के कहा सरकार हमारी मांग के अनुसार कार्यवाही नहीँ करेगी तो फिर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
To Top