@वाड्रफनगर//कमल साहू।।
वाड्रफनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गैना में उचित मूल्य की दुकान के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आज 7/10/2021 को सरकार के विरुद्ध में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा सभी राशन कार्ड धारियों को 5 किलो चावल निशुल्क प्रदाय किया जा रहा है लेकिन राज सरकार के द्वारा उस चावल को गोलमाल कर पब्लिक को न दिए जाने के विरुद्ध में आज ग्राम पंचायत गैना के राशन दुकान वितरण में धरना प्रदर्शन और हितग्राहियों को बताया गया की आपका राशन राज्य की कांग्रेस सरकार अपने चावल बेचकर अपना जेब गर्म कर रही है।
धरना प्रदर्शन में उपस्थित रघुनाथ नगर भाजपा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र साहू जी बलरामपुर जिला आदिवासी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ललिता सिंह जी रघुनाथ नगर मंडल के युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष भाई राजकुमार कुशवाहा जी गैना बूथ अध्यक्ष रामविलास कुशवाहा जी जुगल सिंह पंडो भाजपा कार्यकर्ता रहे एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।