@रायपुर//धीरज सिंह।।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा विश्व बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर "तारुण्य वार्ता" का आयोजन प्रदेश स्तर पर रायपुर में किया गया।
जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा पपिंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर यूनिसेफ के सहयोग से राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा गाइड्स विभाग के लिए बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय विशेष तारुण्य वार्ता कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ के सहयोग से किया गया है, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ यूनिसेफ प्रभारी जॉब जकारिया, एवं छत्तीसगढ़ स्काउटिंग के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकार, राज्य सचिव कैलाश सोनी के गरिमामय उपस्थित में सम्पन हुआ।
इस विशेष तारुण्य वार्ता में जिला संघ सरगुजा से जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिशनर संजय गुहेय के निर्देशानुसार 9 सदस्यीय दल गाइड्स प्रभारी रानी मिंज के साथ सीनियर रेंजर्स चंचला सिदार, चाँदनी पैकरा, विनीत सिंह, शिखा पाण्डेय, तारावती एक्का, रेंजर काजल किंडो, रोज़ी परवीन, निकिता सोनपाकर सामिल हुई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज की बालिका शक्ति एवम डिजिटल जनरेशन के महत्व को अपने उद्धबोधनो नाटक गीत, आदि से बताना था, जिला संघ सरगुजा से सामिल समस्त प्रतिभागियों को जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला सचिव महेंद्र सिंह, जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा, जिला आयुक्त (गाइड) मैरी क्लारा टोप्पो के साथ जिले से जुड़े समस्त स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारी, स्काउटर्स, गाइडर्स ने बधाई दी है।