साहू समाज सेवा समिति सरना द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर में प्रदान की गई 06 कुर्सी...

साहू समाज सेवा समिति सरना द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर में प्रदान की गई 06 कुर्सी...

@सरना//कमल साहू।।
वाड्रफनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में साहू समाज द्वारा आज 11अक्टूबर 2021 दिन सोमवार साहू समाज सेवा समिति सरना के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर में 6 कुर्सी प्रदान किया गया यह पहल हमारे साहू समाज सेवा समिति सरना के अध्यक्ष श्री बंसरूप साहू उपाध्यक्ष श्री कमालचंद साहू सचिव श्री रामप्रताप गुप्ता अगुवाई में किया गया हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य मानवता  भावना जगाने का प्रयास किया गया है साहू समाज सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय निःशक्त लोगों का निः स्वार्थ भाव से मदद करना है।

साहू समाज सेवा समिति के अध्यक्ष के बंसरुप साहू, उपाध्यक्ष कमाल चन्द साहू, सचिव रामप्रताप गुप्ता, युवा अध्यक्ष कमल चन्द साहू, प्रतापपुर विधानसभा युवा कांग्रेस महा सचिव बिनोद कुमार साहू, भाजपा मंडल किसान मोर्चा युवा अध्यक्ष देवेन्द्र साहू, अर्जुन गुप्ता प्रेस रिपोर्टर, जगदेव राम गुप्ता, जवाहर साहू एवम अन्य पदाधिकारीगण व सक्रियकार्यकर्ता जगदेव साहू, चंद्रकांत साहू संयोजक (मीडिया रिपोर्टर), अर्जुन गुप्ता (प्रेस रिपोर्टर), गंगाराम साहू, रमाशंकर साहू, मुनदेव साहू, सतीश साहू, वीरेंद्र साहू, बृजेश साहू, अनिल साहू, रामनंदन साहू, गुरु प्रसाद साहू, जवाहर साहू, बृज कुमार साहू, बिहारी साहू, राम शुभम साहू, हरदयाल साहू आदि काफ़ी संख्या में लोग समाज के प्रति सेवा भावना का योगदान रहा, जो सराहनीय कदम है।
To Top