CG : ग्राम पंचायत बोर-पदर के युवा आदर्श ठाकुर रोजाना दे रहे स्थानीय बच्चों को शिक्षा...

CG : ग्राम पंचायत बोर-पदर के युवा आदर्श ठाकुर रोजाना दे रहे स्थानीय बच्चों को शिक्षा...

@छत्तीसगढ़//CNB Live News।।
छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत बोर पदर के एक युवा आदर्श ठाकुर अपनें आस पास के स्थानीय बच्चों को रोजाना निःशुल्क शिक्षा प्रदान करवा रहे हैं। उनके इस कार्य से स्थानीय बच्चों को काफ़ी लाभ मिल रहा है साथ ही स्थानीय निवासी भी उनके इस प्रयास की काफ़ी सराहना कर रहे हैं।

कोरोना महामारी के कारण एक ओर जहाँ इस बात का बच्चों की शिक्षा पर काफ़ी असर पड़ा है वहीं आदर्श जैसे युवाओं की सकारात्मक पहल के कारण समाज को काफ़ी सहायता मिली है।
To Top