@बालोद
बालोद जिला अंतर्गत ग्राम भेड़ी (सुरेगॉंव) के महाकाली मंदिर में विगत 8 वर्ष से सभी इक्षुक्त भक्तों के नाम पर एक ज्योति जलाई जाती है जिससे सभी भक्तों की आस्था भी एक ही ज्योत में केंद्रित होती है। संस्था प्रमुख गुरुदेव श्री बीरेंद्र जी से इसका कारण हमने जानने की कोशिश की तो पता चला कि अलग अलग भक्तों के नाम पे अलग अलग ज्योत रखने में भक्त नम्बर के अनुसार अपने ज्योति कलश को ढूंढने लगते है जैसे हर ज्योति में सबके आराध्य देवी अलग अलग है, एक ज्योत रखने पे सब पूर्ण आस्था से एक ही ज्योति स्वरूप माता की आराधना करते है।
इसके अलावा संसाधन की भी कम खपत होता है जैसे तेल, घी इत्यादि।
इन सब करणो से अब यहां अनेक भक्तों के नाम पे आस्था की एक ज्योति प्रज्ज्वलित की जाती है।