@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित जिला पशु चिकित्सालय अब 24 घण्टे खुला रहेगा जिससे पशु पालकों को सुबिधा होगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने पशु चिकित्सालय में 24 घण्टे डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की तैनाती हेतु आदेश भी जारी कर दिया है।
जारी आदेशानुसार प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ संजय अग्रवाल, डॉ चंद्रशेखर सिंह ,एबीएफओ श्रीमती शकुंतला पैकरा,श्री विनोद कश्यप,ड्रेसर श्री कृष्णा राम,श्री भागवत, दोपहर 2 बजेे से रात्रि 8 बजे तक डॉ पीएल सोरी, एबीएफओ श्री आईडी सिंह, डेªसर रमेश, दोपहर 2 बजेे से सांय 5ः30 बजे तक डॉ अरूण सिंह, एबीएफओ श्री समलेश्वर प्रसाद दुबे, डेªसर श्री विजय पटेल, आपातकालीन सेवा रात्रि 8 बजे से प्रातः बजे तक डॉ. विशाल जायसवाल, एबीएफओ श्री अमृत पैकरा, डेªसर श्री पुरूषोत्तम की ड्यिूटी लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि संचालक पशु चिकित्सा रायपुर के द्वारा भी संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित जिला चिकित्सालय को 24 घण्टे खोलने के निर्देश दिए गए हैं ।