@बालोद
02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार व भारतीय स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ डौंडी के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बाजार दल्ली राजहरा, शासकीय हाई स्कूल खैरवाही, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्ली राजहरा में किया गया।
सर्व धर्म प्रार्थना में सर्वप्रथम महात्मा गांधी व शास्त्री जी के तैलचित्र में पूजा अर्चना किया गया। प्रातः स्मरण से प्रार्थना सभा की शुरुआत हुई। इसके पश्चात सरस्वती वंदना,गुरु महिमा, रघुपति राघव राजाराम, जय बोलो सत धर्मो की, सभी धर्मों की व्यक्तिगत प्रार्थनाएं, वी शैल ओव्हरकम, हर देश में तू,शांति पाठ के साथ प्रार्थना सभा का समापन व साथ ही वृक्षारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। नेमसिंह साहू सचिव भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ डौंडी ने बताया कि कार्यक्रम में शा उ मा वि नया बाजार दल्ली राजहरा से स्काउट- भावेश,तनिष गाइड-खुशी कुमारी,खुशी प्रभारी शिक्षक-श्रीमती पुष्पलता यादव(गाइडर ),मुकेश धनगुन(स्काउटर) शास.हाई स्कूल खेैरवाही से स्काउट धर्मेंद, ऋषभ,गुलशन,शुभम गाइड विनीता,वासनी,लता, ओजस्विता व स्काउटर लिकेश गंजीर और सरस्वती शिशु मंदिर उ मा वि से स्काउटर लोकेश रावटे, गाइडर ज्योति विश्वकर्मा, संस्था के प्राचार्य व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे इस कार्य के लिए भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद व स्थानीय संघ डौंडी के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि आगे भविष्य में भी इस प्रकार के स्काउटिंग गतिविधियों का कार्यक्रम कराते रहें।