@बालोद
ग्राम पंचायत पडकीभाट आश्रित ग्राम नेवारीखुर्द में पंद्रहवे वित्त से गौठान में बोर खनन का भूमिपूजन किया गया।उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अश्वन बारले,सरपंच पति राजेन्द्र निषाद,ग्रामीण अध्यक्ष के आर यादव,गौठान समिति अध्यक्ष अजय राणा,पंचगण नोहर यादव,शैलेन्द्र ठाकुर,लोकेंद्र निर्मलकर,रमेश राणा ग्रामीण अमित यादव, निरंजन साहू,अश्वन ठाकुर,भगवानी निषाद ,महेश्वर खरे,आदि उपस्थित रहे।