Balod :- भाजपा ग्रामीण मंडल बालोद के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरछेड़ी के कर्मचारियों का हुआ सम्मान...-

Balod :- भाजपा ग्रामीण मंडल बालोद के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरछेड़ी के कर्मचारियों का हुआ सम्मान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल बालोद के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरछेड़ी के सभी स्वास्थ्य कर्मी का किया सम्मान।अवसर था देश में 100 करोड़ जनसंख्या को सफल टीकाकरण कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु जिन्होंने इस अभियान में अपना अथक परिश्रम कर इस 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में अथक प्रयास किया है उसे सम्मानित किया जाय। 
इस सम्मान के अवसर में मंडल की ओर से प्रभारी श्री राकेश यादव जी ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं सह प्रभारी श्री संजय साहू जिला उपाध्यक्ष युवामोर्चा सहित अतिथि के क्रम में मंडल महामंत्री श्री बिरेन्द्र साहू एवं दानेश्वर मिश्रा सहित श्री भूपेंद्र चंद्राकर, श्रीमती पूनम साहू श्रीमती सत्या गावरे श्रीमती मोहनी देवांगन , पार्थ साहू दिनेश साहू , कुलदीप यादव धर्मेंद्र साहू , हुमन साहू, वेदराम साहूआशाराम, रूपु राम, की उपस्थिति में सभी कर्मचारियों को साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
वही प्रभारी श्री राकेश यादव ने कहा कि हम सब आज जो कोरोना महामारी से बचे है वह सब श्री नरेंद मोदी देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के प्रेरणा,उद्बोधन, दिशानिर्देश एवं दृद्शक्ति के फल स्वरूप आपके मेहनत और कर्तव्यों ने आज जन -जन को सुरक्षित किया है। हमें आज यह अवशर मिला कि हम आपका सम्मान करें और एक सेल्फी ले देश के असली हीरो के साथ ।आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।
मंडल महामंत्री श्री दानेश्वर मिश्रा ने संचालन में बताया कि आज देश के 100 करोड़ जनसंख्या ,सहित देश के सभी जनमानस को सुरक्षित करने का काम हमारे डॉक्टर,चिकित्सक, फ़्रंट लाइन वर्कर एवं कोरोना योद्धा कर रहें है,निरन्तर कार्य करने के फलस्वरूप आज देश यह मुकाम हासिल किया ।आप सब का सम्मान कर हम सब आज गौरवान्वित हुए है। 
सम्मानित किए --डॉ दुष्यंत सोनिबोइर RMN का,श्रीमती कमलेश्वरी साहू RMN, श्री रविन्द्र वर्मा,श्री जे.पी.साहू,श्री सुरेश साहू,सुश्री हेमलता,अभिजीत श्रीवास्तव,श्रीमती शीतेश्वरी सिन्हा ,गुनिता साहू,बसन्ती रावटे,नीलम रावटे ,गीतांजलि राणा,भारती भंडारी,खोमेश साहू,हलधर देवांगन,श्रीमती आशा साहू का।
    सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तालियों से अभिनन्दन सहित सम्मान की गई।
To Top