इंजीनियरिंग कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा मनाया गया यातायात पखवाड़ा...

इंजीनियरिंग कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा मनाया गया यातायात पखवाड़ा...

@अंबिकापुर//पीयूष साहू।।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर,सरगुजा (छ.ग)  द्वारा चल  रहे यातायात पखवाडा मे 24-10-2021 से 30-10-2021 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा  29-10-2021 को मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में जागरूकता देना है इस अवसर पर कालेज परिषर से गोद ग्राम तक पोस्टर, स्लोगन, एवं नारा लगाकर रैली का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन करने हेतु संस्था के प्राचार्य डा. आर. एन. खरे स्वयं सेवको को यातायात नियमो की सलाह प्रेषित की है । रैली मे उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. व्ही के द्विवेदी, डा. रॉबिन थामस, श्री महीधर दुबे, एवं श्री रितेश कौशिक एवं छात्र मे राष्ट्रीय सेवा योजना को-आर्डिनेटर ललित कुमार, पीयूष साहू, गोपालकृष्णन सिंह, आकाश कुजुर, ज्योति शाह, रोशनी, हर्ष भगत, नामदेव, भानु, अनुराग, प्रियांशु, राकेश, अंजली रजक, गीतिका निर्मलकर, अनुराग गुप्ता, मयंक साहू आदि उपस्थित रहे।
To Top