सेकंड फेज आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन 30 अक्टूबर तक...

सेकंड फेज आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन 30 अक्टूबर तक...

@दुर्ग//वेश देशमुख।।
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत फर्स्ट फेज में जितने भी हितग्राही आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन करवाया है, वे सभी हितग्राही जिस भी सेंटर से अपना पंजीयन करवाया है, वे सभी उन्ही सेंटर्स में जा कर अपने कार्ड का स्थिति जानते हुए, लआयुष्मान कार्ड (निःशुल्क) प्राप्त कर सकते है।
   
सेकंड फेज आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य अभी चॉइस संचालकों द्वारा किया जा रहा है, जिन हितग्राही ने अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे नजदीकी चॉइस सेंटर में जा कर आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन करवा सकते है। सेकंड फेज आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन 30 अक्टूबर तक कर सकते है ।
To Top