Sarguja : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों नें मार्कशीट प्रदान करनें में हो रही देरी को लेकर प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन...

Sarguja : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों नें मार्कशीट प्रदान करनें में हो रही देरी को लेकर प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।। 
सरगुजा संभाग के बहु चर्चित तकनिकी कॉलेज विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर की अच्छी बुरी ख़बरें आए दिनों सुर्खियों में बनी ही रहती हैं पिछले कुछ समय से इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एन खरे द्वारा कई ऐसे आश्वासन छात्रों एवं अभिभावकों को दिए गए थे जिनसे ऐसा लग रहा था की वे छात्र हितों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रहे हैं परन्तु उनके छात्र हितैषी प्रयासों के बावजूद विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को बीते एक वर्ष से अपनें मार्कशीट के लिए भटकना पड़ रहा है किन्तु छात्रों को आश्वासन और निराशा ही मिल रही है। इसी तारतम्य में आज विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मार्कशीट एवं ब्लेज़र की देय राशि के सम्बन्ध में अपनी बात रखी गई, प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्रभारी अमित एक्का से छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए अविनाश यादव नें उक्त विषय पर चर्चा की जिसमें उन्होंने आगामी 30 सितम्बर तक सभी छात्रों को मार्कशीट उपलब्ध करानें एवं कॉशन मनी के रूप में ब्लेज़र की देय राशि जल्द ही दिलवानें की बात कही है। 

उक्त मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी अमित एक्का नें बताया की ब्लेज़र की राशि कॉशन मनी के तौर पर उपलब्ध करानें हेतू लिखित आदेश की प्रति जल्द ही अनुमोदन करवा कर जारी की जावेगी।

यह है मामला :
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के सत्र 2020 पास आउट छात्रों को बीते एक साल से मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई गई है इस विषय में लम्बे समय से छात्रों को मार्कशीट केवल जल्द उपलब्ध करानें का आश्वासन दिया जाता रहा है किन्तु आज दिनांक तक मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई गई है। छात्रों से मार्कशीट हेतू सभी आवश्यक दस्तावेज मंगानें के पश्चात भी देरी से छात्र एवं अभिभावकों में कॉलेज प्रबंधन के प्रति असंतुष्टी देखनें को मिल रही है, इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा दिए गए ज्ञापन में ब्लेज़र हेतू देय राशि प्रदान किए जानें की भी बात कही गई है. पूर्व में केवल प्रवेश सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में प्रवेशित छात्रों से ही देय राशि प्रदान करनें हेतू बैंक विवरण मंगाया गया था जिससे की सत्र 2016-17 एवं 2017-18 में प्रवेशित छात्रों की अनदेखी हो रही थी इस सम्बंध में प्राचार्य के समक्ष अविनाश यादव नें एक ज्ञापन प्रस्तुत किया था। 


जिसमें कहा गया था की जारी आदेश को निरस्त करते हुए नविन आदेश जारी कर पहले पूर्व सत्रों में प्रवेशित छात्रों को राशि उपलब्ध कराई जाए। इस मामले पर प्राचार्य डॉ आर एन खरे नें कार्यवाही कर नविन आदेश जारी करनें का आश्वासन दिया गया था, उक्त मामले में आज जानकारी देते हुए प्रभारी अमित एक्का नें बताया की ब्लेज़र हेतू देय राशि को कॉशन मनी के तौर पर उपलब्ध करानें की तैयारी की जा रही है जिसके सम्बंध में लिखित आदेश जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

To Top