यह है मामला :
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के सत्र 2020 पास आउट छात्रों को बीते एक साल से मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई गई है इस विषय में लम्बे समय से छात्रों को मार्कशीट केवल जल्द उपलब्ध करानें का आश्वासन दिया जाता रहा है किन्तु आज दिनांक तक मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई गई है। छात्रों से मार्कशीट हेतू सभी आवश्यक दस्तावेज मंगानें के पश्चात भी देरी से छात्र एवं अभिभावकों में कॉलेज प्रबंधन के प्रति असंतुष्टी देखनें को मिल रही है, इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा दिए गए ज्ञापन में ब्लेज़र हेतू देय राशि प्रदान किए जानें की भी बात कही गई है. पूर्व में केवल प्रवेश सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में प्रवेशित छात्रों से ही देय राशि प्रदान करनें हेतू बैंक विवरण मंगाया गया था जिससे की सत्र 2016-17 एवं 2017-18 में प्रवेशित छात्रों की अनदेखी हो रही थी इस सम्बंध में प्राचार्य के समक्ष अविनाश यादव नें एक ज्ञापन प्रस्तुत किया था।
जिसमें कहा गया था की जारी आदेश को निरस्त करते हुए नविन आदेश जारी कर पहले पूर्व सत्रों में प्रवेशित छात्रों को राशि उपलब्ध कराई जाए। इस मामले पर प्राचार्य डॉ आर एन खरे नें कार्यवाही कर नविन आदेश जारी करनें का आश्वासन दिया गया था, उक्त मामले में आज जानकारी देते हुए प्रभारी अमित एक्का नें बताया की ब्लेज़र हेतू देय राशि को कॉशन मनी के तौर पर उपलब्ध करानें की तैयारी की जा रही है जिसके सम्बंध में लिखित आदेश जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।