Sarguja : योगेश विश्वकर्मा बनें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त...

Sarguja : योगेश विश्वकर्मा बनें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त...

@सरगुजा//धीरज सिंह।। 
सरगुजा जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि स्कूलों के संचालन के साथ- साथ, शिक्षा से जुड़े अन्य गतिविधियों के संचालन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इसी को ध्यान में रखते हुये, सरगुजा जिले के स्काउटिंग एवम गाइडिंग गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालन हेतु एवम नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ भारत स्काउटस एवम गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा, सरगुजा जिले की स्काउटिंग एवं गाइडिंग की कमान अब योगेश विश्वकर्मा को शौपा गया है, बीते दिनों राज्यमुख्याल रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त के आदेशानुसार योगेश विश्वकर्मा को अब जिला संगठन आयुक्त सरगुजा के पद पर पदस्त किया गया है। 

योगेश विश्वकर्मा मूलतः सरगुजा जिले के अम्बिकापुर से है, और विगत 21 वर्षों से स्काउटिंग गतिविधियों में शामिल है, इन्होंने अपने स्काउटिंग सफर की शुरुवात सन 2000 में  मल्टी परपज़ स्कूल से कक्षा 6 वी में की थी, शुरू से स्काउटिंग में रुचि होने के कारण हमेसा स्काउटिंग से जुड़े रहे, और रोवरिंग में शामिल होकर, सामाजिक कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करते रहे ,जिसकी वजह से सन 2009 में प्रदेश स्तर पर रोवरिंग के क्षेत्र में राज्यपाल द्वारा गवर्नर अवार्ड प्राप्त किया है। 

सन 2006 से सन 2013 तक भारत के सम्पूर्ण राज्यो में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ कंटीजेंट लीडर के रूप मे स्काउटिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है, साथ ही विभिन्न देशों में अन्तर्राष्ट्रीय कैंपो में भी भाग लिया है, स्काउटिंग के लंबे अनुभव के कारण इन्हे सन 2016 में छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्यालय रायपुर में (मुख्यालय) जिला संगठन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था, जहाँ प्रदेश स्तर पर लगातार राज्य स्तरीय जम्बूरी को सफल बनाने के साथ स्काउटिंग का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने में भी सराहनीय योगदान दिया है,और जम्बूरी को सफल बनाया है, साथ ही प्रदेश की स्काउटिंग का नेतृत्व किया है, प्रदेश स्तर पर  अपनी स्काउटिंग की सेवाये देने के पश्चात, अब सरगुजा जिले में अपनी स्काउटिंग की सम्पूर्ण सेवाये देंगे ,और सरगुजा के स्काउटिंग एवं गाइडिंग को प्रदेश स्तर पर एक नई पहचान दिलाने, जिले के सभी विकास खंडों में स्काउटिंग का सफल संचालन हो सकें। 

श्री विश्वकर्मा सरगुजा जिले में भी लंबे समय तक एक प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाये दे चुके है,और जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स, गाइड्स ,रोवर,रेंजर को प्रदेश स्तर पर स्काउटिंग के क्षेत्र में उनके कार्यो हेतु राज्यपाल महोदय से गवर्नर पुरुस्कार प्राप्त करा चुके है, गृह जिले में पदस्थापन के बाद उनके पिता शिवनाथ विश्कर्मा, माता राजपति विश्वकर्मा अत्यंत हर्षित है साथ ही सरगुजा जिले में स्काउटिंग गाइडिंग से जुड़े लोगों में भी अत्यंत हर्ष का विषय है, जिले के नये जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स पपिंदर सिंह, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने योगेश विश्वकर्मा को जिला संगठन आयुक्त सरगुजा बनने पर हार्दीक बधाई दिया है।
To Top