@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
सोमवार की दोपहर छात्र एकता मंच सरगुजा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कावले को ज्ञापन सौंपकर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित हॉकी स्टेडियम में प्रतिदिन धूमपान, शराब एवं अन्य नशीली चीजों का सेवन करने वाले आश्माजिक तत्वों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है ज्ञापन सौंपने आए छात्र एकता मंच के जिलाध्यक्ष यश शर्मा ने बताया कि पूर्व के दिनों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई थी जिसके कारण हॉकी स्टेडियम में सभी गतिविधियां बंद जिसका फायदा उठाकर कुछ आश्माजिक तत्वों द्वारा प्रतिदिन शाम को हॉकी स्टेडियम में स्टेडियम को अड्डा बना लिए हैं।
जिससे समाज एवं पीजी कॉलेज आए हुआ छात्रों प्रभाभित हो रहे है आश्माजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही की मांग कर छात्र एकता मंच ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन सौंपने समय मंच के जिलाउपाध्य विशाल सोनी महाचिव शिवम जायसवाल सचिव प्रियांशु गुप्ता, राज सिंह मरावी मीडिया प्रभारी उज्ज्वल ठाकुर नगर अध्यक्ष संजय चावर, संजर नवाज,रोहन साहू, अभी गुप्ता एवं शुभम गुप्ता उपस्थित थे।