CG :- कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच महिला प्रकोष्ठ के द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम...-

CG :- कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच महिला प्रकोष्ठ के द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बिलासपुर//पीयूष कुमार।।
सुखसागर कला संगीत समिति जगदंबा कालोनी सीपत रोड सरकंडा में

कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें दीप प्रज्वलन कर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन , मनोरंजक खेल के साथ मनाया गया कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रांताध्यक्ष श्रीमती नंदिनी पाटनवार ने सभी बहनों को तीज की बधाई दी । सभी बहनों को सुहाग सामग्री दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती गितांजली कौशिक पूर्व जनपद अध्यक्ष बिल्हा , शकुंतला पाटनवार ,ऊषा पाटनवारपूर्व जिला पंचायत सदस्य,रूक्मिणी चंद्राकर, मीना पाटनवार ,होमेश्वरी पाटनवार ,माया कौशिक , नलिनी कश्यप, हेम चंद्रा प्रिती पाटनवार , उमा कौशिक , सुनंदा डोटे, दुर्गेश नंदिनी पाटनवार, ज्योति सिंगरौल , मीना कश्यप , लक्ष्मी कौशिक । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बहनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर के द्वारा किया गया।
To Top