OBC :- अन्य पिछड़ा वर्ग की जातिवार जनगणना क्यों नहीं रखा गया है :- ओबीसी महासभा

OBC :- अन्य पिछड़ा वर्ग की जातिवार जनगणना क्यों नहीं रखा गया है :- ओबीसी महासभा

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ नई दिल्ली / छत्तीसगढ़
ओबीसी महासभा के तत्वाधान में बीपी मंडल के जन्म दिवस के उपलक्ष में ओबीसी सामाजिक न्याय दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया ,रफी मार्ग संसद मार्ग एरिया नई दिल्ली में दिनांक 29 अगस्त 2020 दिन रविवार को समय 2:00 से 5:00 तक किया गया। इस समारोह का मुख्य विषय ओबीसी की जातिवार जनगणना क्यों नहीं रखा गया है ।उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन शरद यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छगन भुजबल पूर्व उपमुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ज्योतिबा फुले समता परिषद थे। समारोह की अध्यक्षता माननीय एडवोकेट पी विल्सन राज्यसभा सांसद तमिलनाडु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ओबीसी समाज से विशिष्ट अतिथि के रूप में हार्दिक पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान क्रांति सेना, मध्य प्रदेश से विधायक कमलेश्वर पटेल ,बैजनाथ कुशवाहा, सुनील सरदार संयोजक अंतरराष्ट्रीय सत्य शोधक समाज न्यू दिल्ली, फूल सिंह बघेल समाजसेवी दिल्ली ,राजवीर बघेल वरिष्ठ समाजसेवी, ओम प्रकाश राजभर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक उत्तर प्रदेश, माननीय उदित नारायण चौधरी जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिहार, माननीय जगदीश यादव जी चेयरमैन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार राजकुमार सैनी पूर्व सांसद , प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी जी सदस्य बिहार विधान परिषद एवं अन्य सांसद ,विधायक राज्यसभा सांसद ,पूर्व कैबिनेट मंत्री की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई ।छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा की ओर से उक्त समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव, प्रदेश महासचिव ओबीसी युगल किशोर ,प्रदेश सचिव गौतम दास ,सरगुजा संभाग अध्यक्ष मनीष दीपक, दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू ,बिलासपुर कार्यकारी संभाग अध्यक्ष हरीश साहू, राजनांदगांव जिला से महेंद्र साहू हेमलाल , आई .डी .आशिया, बीरसिंह, भोलाराम ,कवर्धा से जायसवाल ,मारुति नंदन चक्रधारी, मुंगेली जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिलाष जयसवाल, बालोद जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती खिलेश्वरी साहू एवं महिला मोर्चा से वीणा साहू ,भुनेश्वरी साहू, सीमा ,रेणुका ,मीनादेवी सहित प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य डॉ पुष्पराज ने किया कार्यक्रम आयोजन में राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं दिल्ली प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी विजय कुमार एवं वैभव सिंह ,दिनेश कुमार राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी का अहम योगदान रहा। सम्मानीय शरद यादव जी ने अपने उद्बोधन में जातिगत जनगणना पर पूरे देश के ओबीसी को एकजुटता के साथ लड़ने का हौसला दिया ।साथ ही सभी पार्टी के ओबीसी के नेताओं को एकजुट होकर ओबीसी के हित संरक्षण एवं संवर्धन पर काम करने आह्वान किया और बी पी मंडल के अनुशंसा एवं समय-समय पर ओबीसी के लिए किए गए प्रयासों को साकार करने हेतु प्रेरित किया एवं छगनभुजबल ने अपने उद्बोधन में ओबीसी हक के लिए देश की आजादी से लेकर अब तक की गई प्रयासों एवं आगामी रणनीति तैयार करने पर विस्तार से जानकारी दिया गया।माननीय हार्दिक पटेल ने युवाओं में जोश भरते हुए ओबीसी हित संरक्षण एवं संवर्धन के विरोध करने वालों को गांव में नहीं घुसने देने की बात कहते हुए पूर्व में गुजरात में हुए आंदोलन जैसे पूरे देश भर में हम ओबीसी के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर पूरी ऊर्जा के साथ हर ओबीसी के व्यक्ति को संगठन के प्रति समर्पित ढंग से काम करने की आवश्यकता है कार्यक्रम को दिल्ली सरकार के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव ने संबोधित करते हुए ओबीसी के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को तैयार करने हेतु ओबीसी के आंकड़े नहीं होने पर योजनाओं का पूरा लाभ ओबीसी के लोगों को नहीं मिल पाता अतः ओबीसी की जनगणना 2021 में होना आवश्यक है वरना जनगणना का बहिष्कार करने के लिए हम मजबूर होंगे। सभा को कमलेश्वर पटेल बैजनाथ कुशवाहा एवं सभी अतिथियों ने संबोधित किया। राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य ओबीसी विजय कुमार ने ओबीसी महासभा के आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए माह जनवरी में पीएमओ निवास घेरने की रणनीति निर्धारित करते हुए देश भर से पधारे हुए सभी जांबाज ओबीसी के पदाधिकारियों को बताया ।उन्होंने आगे कहा कि हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमें अपना हक अधिकार नहीं मिल जाता। इसी के साथ सभा में देश भर से आए हुए पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा की ओर से ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे हुए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To Top