@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 01 के स्वयंसेवक विशाल कुमार देवांगन का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ है। विशाल देवांगन के इस राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार के चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती रशीदा परवेज ने पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि विशाल कुमार देवांगन प्रारंभ से ही योग्य व समर्पित स्वयंसेवक रहा है।
विशाल का चयन इसी सत्र में आरडीसी परेड के लिए भी हुआ है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजीव कुमार ने भी विशाल कुमार देवांगन को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि विशाल देवांगन ने सरगुजा क्षेत्र का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन की है । महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गणों ने भी विशाल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने भी राज्य स्तरीय पुरस्कारों को लेकर सरगुजा की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने विशाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल अभी मंजिल है हमें राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त कर सरगुजा का नाम रोशन करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ एस एन पांडे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह सरगुजा जिले के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्य कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयं सेवकों को भी इस हेतु प्रेरित करने की बात कही। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के समस्त स्वयंसेवकों ने विशाल देवांगन की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।