गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की श्रेणी में शामिल विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर नें एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज करते हुए माइनिंग इंजीनियरिंग में एम.टेक के लिए अधिकारिक सहमति जुटा ली है, वर्तमान सत्र 21-22 से प्रदेश के इच्छुक छात्र माइनिंग इंजीनियरिंग के एम.टेक पाठ्यक्रम हेतू इसमें प्रवेश ले सकते हैं।
इसे डीटीई द्वारा वर्तमान काउंसलिंग में जोड़ा जाएगा जिससे छात्र इसका चयन कर सकेंगे, साथ ही छात्रों के बेहतर सुविधाओं के लिए कॉलेज प्रबंधन लखनपुर स्थित भवन का भी इस्तेमाल पीजी एवं कौशल विकास सम्बन्धी कक्षाओं हेतू करनें पर विचार कर रही है।
आपको बता दें तकनीकी शिक्षा संचालनालय रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कॉउंसिलिंग में विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबिकापुर के एम.टेक माईनिंग इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम को सम्मिलित करने का प्रस्ताव प्रबंधन द्वारा दिनांक 28.08.2021 को जावक टीप क्रमांक 2590 के अंतर्गत प्रस्ताव के अनुक्रम में संचालनालय द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 की केन्द्रीय ऑनलाईन कॉउंसिलिंग में विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबिकापुर को एम. टेक, माइनिंग इंजीनियरिंग 18 सीटो के साथ सम्मिलित किये जाने की अनुमति प्रदान की की गई है जिससे छात्रों एवं कॉलेज प्रबंधन में काफ़ी हर्ष का माहौल है।