CG :- ग्राम चपरीद में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बंध्यया पारा नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य डीजे डांस कार्यक्रम संपन्न...-

CG :- ग्राम चपरीद में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बंध्यया पारा नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य डीजे डांस कार्यक्रम संपन्न...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

चपरीद मे गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भव्य डीजे डांस कार्यक्रम सम्पन्न
@आरंग
ग्राम चपरीद में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में नवयुवक गणेश समिति द्वारा डीजे डांस कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत आरंग के जनपद सदस्य व सभापति संजय चेलक साथ में समोदा नगर पंचायत अध्यक्ष आजुराम वंशे, क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू, सरपंच पुनीत राम साहू , चिंता साहू , रामकृत साहू, हितेश साहू पंच, ह्रदय साहू, राजेंद्र यादव, पुरुषोत्तम साहू ,घासू साहू, भूषण साहू , मोहन यादव, नोहर साहू, चरण साहू, गोपाल निषाद, डॉ रेवा राम सेन, रामकुमार साहू, वजीत साहू, खिलावन सेन, अध्यक्ष शेखर साहू एवं प्रदीप साहू ,यादराम निषाद, जितेंद्र, तुमेश साहू एवं आयोजक समिति के सभी सदस्य व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिसमें जनपद सदस्य संजय चेलक द्वारा गणेश चतुर्थी की बधाई व डीजे डांस में अपनी प्रतिभा और कला को दिखा रहे युवा साथियों को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को बचाए रखने के लिए सभी भाइयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ बधाई दिया। साथ में क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू द्वारा भाटापारा में पानी की समस्या को देखते हुए पानी टंकी जल्द से जल्द निर्माण करने की घोषणा किया। इस अवसर पर योगेंद्र याद साहू ने सभी ग्रामीणों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए डीजे डांस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
To Top