शासकीय रेवती रमण महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवसI

शासकीय रेवती रमण महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवसI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर:
 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोŸार महाविद्यालय सूरजपुर द्वारा रासेयो स्थापना दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं मॉ सरस्वती की  छात्रा वंदना अदिति एवं साथी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवक लीलावती एवं भारती ने तिलक एवं एन.एस.एस. बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। स्वयंसेवक रामेश्वरी एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ, संजय सिंह, समीक्षा केशरी एवं साथियों ने एन.एस.एस. का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ स्वयं सेवक संजय सिंह, अभिनव कुशवाहा, प्रीति सिंह ने उद्बोधन के माध्यम से एन.एस.एस. के प्रति अपने विचार एवं अनुभव सभी स्वयं सेवकों के मध्य साझा किए। इस अवसर पर इकाई के सभी पात्र स्वयं सेवकों को बी. प्रमाण पत्र तथा कोविड काल के दौरान यूनीसेफ के साथ मिलकर सक्रियता से कार्य करने वाले ब्लू बिग्रेड के स्वयं सेवकोें को डॉ. एस. एस. अग्रवाल अपर संचालक, उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय सरगुजा के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
सम्बोधन की श्रंृखला में अपर संचालक डॉ. अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र बताते हुए महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने हेतु उनके सहयोग का आह्वान किया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रतिभा कश्यप ने अपने पूर्व अनुभव साझा किए एवं स्वयंसेवकों को सक्रियता से एन.एस.एस. गतिविधियों में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रभूषण मिश्र ने एन.एस.एस. की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी अतिथियों के मध्य प्रस्तुत की तथा लाईफ लाईन एक्सप्रेस चिकित्सा शिविर हेतु सहभागिता करने वाले स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच. एन.दुबे, श्री टी.आर. राहंगडाले, डॉ. विकेश झा, डॉ. चन्दन कुमार एवं श्री आनंद पैकरा सहायक कार्यक्रम अधिकारी ने भी स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कु. प्रीति सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का औपचारिक समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन समीक्षा केशरी के द्वारा किया गया।
To Top