राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यवस्था दुरुस्त ना होने के कारण छात्रों हो रही समस्याओं को लेकर आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा नें सौंपा ज्ञापन...I

राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यवस्था दुरुस्त ना होने के कारण छात्रों हो रही समस्याओं को लेकर आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा नें सौंपा ज्ञापन...I

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।। 
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी हैं जिसके कारण महाविद्यालय के छात्रों को आए दिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 
1.महाविद्यालय परिसर में एक भी गार्ड ना होने के कारण आए दिन आवारा तत्व परिसर में प्रवेश करते रहते हैं महाविद्यालय के दरवाजे भी पूरी तरह से खुले हुए हैं जिस कारण लोग तेज रफ्तार एवं स्टंट बाजी करते हुए परिसर में वाहन प्रवेश करते हैं जिस कारण दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है और पार्किंग व्यवस्था नाम की चीज तो देखने को ही नहीं मिलती तथा आवारा पशु भी आए दिन महाविद्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंच जाते हैं।

2. महाविद्यालय करोना गाइडलाइंस की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है अधिकतर छात्रों के चेहरे पर ना तो मास्क होता है और ना ही उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है और कक्षाओं में भी किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।
आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा के द्वारा मांग किया गया कि कि जल्द से जल्द इन बातों पर कार्रवाई कर व्यवस्था सुनिश्चित करें 7 दिनों के भीतर इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सोते समय उपस्थित रहे आजाद सेवा संघ सरगुजा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फरहान आलम आशीष आनंद पटेल दीपा सोनी जानवी संदीप अतुल गुप्ता प्रिया गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 
To Top