बांके बिहारी अग्रवाल ने जिला प्रशासन को सौंपा पंखाI

बांके बिहारी अग्रवाल ने जिला प्रशासन को सौंपा पंखाI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर: 
 स्वास्थ्य सुविधाओं से परिपूर्ण विश्व की पहली लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में 26 सितम्बर को आएगी जो 13 अक्टूबर 2021 तक अपनी सेवाएं जिले को प्रदाय करेगी। इस अवधि में जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा शिविर के माध्यम से लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सेवाएं जिलेवासियों को सुगमता से प्राप्त हो सके इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के द्वारा लाइफ लाइन एक्सप्रेस की स्वास्थ्य सुविधाओं को जिले के जन-जन तक पहुंचाया जा सके इस हेतु समाजसेवी लोग, संस्थाओं एवं व्यापारिक नागरिकांे से सहयोग की अपील की थी।
  
इस क्रम में आज जनसंवाद कक्ष में श्री बाके बिहारी अग्रवाल, ने  लाइफ लाइन एक्सप्रेस के लिए 7 नग पंखा जिला प्रशासन को प्रदाय किया। कलेक्टर ने सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्र रहमान, एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार ऋचा सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
To Top