लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में पंजीयन हेतु जिला प्रशासन ने किये फोन नम्बर जारीI

लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में पंजीयन हेतु जिला प्रशासन ने किये फोन नम्बर जारीI

शशि रंजन सिंह



सूरजपुर:
 ’सुविधापूर्ण स्वास्थ्य के लिए जिले में 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हेतु विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस उपस्थित होगी। जिसमें मुख्य रूप से इलाज आँख की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन, ओपीडी, पूर्व शल्य चिकित्सा 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर व इसकी ऑपरेशन 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, ओपीडी, पूर्व शल्य चिकित्सा 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर व इसकी ऑपरेशन 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी 14 साल से नीचे ओपीडी, पूर्व शल्य चिकित्सा 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर इसकी ऑपरेशन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक, कटे-फटे होंठ का जांच एवं सर्जरी 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर इसकी ऑपरेशन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, दांत की जांच एवं उपचार 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर , इसकी ऑपरेशन 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक, मुख, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की जांच एवं उपचार 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होना है।
  
इस उपचार के लिए पंजीयन हेतु 9329348574, 9329354490, 9111033446, 9302728125 निम्न नम्बर पर अपना पंजीयन कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 
मरीज को अपने साथ आधार कार्ड या पहचान पत्र लाना आवश्यक है, एवं भर्ती किये गये रोगियों के साथ केवल एक ही व्यक्ति को सहयोग के रूप में अनुमति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 799918067 से जानकारी उपलब्ध कर सकते है।
To Top