हसीन जहाँ द्वारा शेयर की गईं ये तस्वीरें चर्चा का विषय बन गईं. हजारों लोग इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं, जबकि दर्जनों लोगों ने कमेंट किये हैं हसीन जहाँ की इन बोल्ड तस्वीरों पर तरहतरह के कमेंट आते हैं. कोई हसीन जहाँ से कह रहा है कि आप बेहद हॉट हैं. ऐसे सितम न ढहायें. आप वाकई बेहद हसीन हैं. कई लोग हसीन जहाँ की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग हैं जो खरीखोटी भी सुना रहे हैं.
हसीन जहाँ से कई लोग कह रहे हैं उन्हें थोड़ा शर्म करनी चाहिए. तो कोई कह रहा है कि शमी अभी आईपीएल खेल रहे हैं आने तो दो. वहीं कई लोग तो हसीन से उनका मोबाइल नम्बर ही मांगने लगे.
ये पहला मौका नहीं है जब हसीन जहाँ ने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले भी हसीन अपना अंदाज़ दिखाकर तहलका मचा चुकी हैं. वह बिकिनी में भी नज़र आ चुकी हैं. मॉडलिंग करने वालीं शमी वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों अंदाज़ में नज़र आती हैं.
हसीन जहाँ अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी चर्चित रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के अहम गेंदबाज मोहम्मद शमी से प्यार के बाद शादी की, लेकिन बहुत ज्यादा समय तक मोहम्मद शमी और हसीन जहां के सब कुछ ठीक नहीं चला.