@सरगुजा//धीरज सिंह।।
बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के द्वारा प्रतिवर्ष अंबिकापुर के घड़ी चौक में सामूहिक गणपति विसर्जन झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शहर वासियों के सहयोग से किया जाता है और गणपति धाम हाथी पखना (महामाया पहाड़ )में स्थानीय समिति हाथी पखना सेवा समिति के माध्यम से प्रतिवर्ष पंडाल स्थापित कर गणपति प्रतिमा स्थापना कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना व गणपति जी का विसर्जन बड़े धूमधाम से गर्दन पाठ में स्थानीय एवं बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के सहयोग से किया जाता है।
बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा कोरोनावायरस ध्यान में रखते हुए इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम सामूहिक गणपति विसर्जन झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम को कोरोनावायरस इन जो शासन द्वारा निर्धारित है को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है एवं इस वर्ष समिति ने प्रति वर्ष की भांति सिर्फ गणपति धाम हाथी पटना में गणपति स्थापना एवं पूजा अर्चना शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है समिति द्वारा उत्साह पूर्वक स्थापना एवं विसर्जन का कार्यक्रम गणपति धाम में किया जाएगा इस वर्ष आयोजन ना होने के कारण शहरवासी दानदाताओं से आर्थिक संग्रह भी नहीं किया जाएगा यह निर्णय समिति की बैठक में लिया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, भा ज पा ज़िलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह,वरिष्ठ काँग्रेस नेता त्रिभुवन सिंह,RSS विभाग संघचालक श्री भगवान दास बंसल,बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के संयोजक पार्षद हरमिदर सिंह टिन्नी, सहसंयोजक पार्षद मनीष सिंह,संदीप यादव,अंबिकेश केशरी,विनोद हर्ष,संतोष दास,श्रीमती मधू चौदाहा,श्री नागेंद्र तिवारी,गोरांगो सिंह,राजेश तिवारी,शैलेश सिंह,रवि प्रताप सिंह,रोहितेश्वर सिंह,संजय सिंह,सुनीत मिश्रा ,निश्चल सिंह,विश्व विजय सिंह तोमर, अनीश सिंह ,अंशुल श्रीवास्तव,रामप्रवेश पाण्ड़ेय,प्रमोद चौधरी,शिवेश सिंह (बाबू),पार्षद सतीश बारी,दिलीप भसीन,सर्वेश तिवारी,अजय सिंह, शरद सिन्हा,भूपेश यादव,धीरज सिंह राजपूत, प्रियेश अग्रहरि, दीपक यादव,सक्षम गुप्ता,अभिषेक जयसवाल,रोहित कुसवाहा,टी के ,व शहर और नवागढ़ के गणमान्य नागरिक एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।