भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी के कार्यकर्ताओं नें गिधपुरी थाना में कांग्रेस सरकार के खिलाफ दर्ज कराया FIR...

भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी के कार्यकर्ताओं नें गिधपुरी थाना में कांग्रेस सरकार के खिलाफ दर्ज कराया FIR...

@छत्तीसगढ़//कमल चंद साहू।। 
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी के कार्यकर्ताओं ने गिधपुरी थाना प्रभारी मनोहर लाल कंवर के पास कांग्रेस सरकार के विरोध में धर्मांतरण को रोकने एवं दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपकर, एफआईआर दर्ज करवाकर विरोध प्रकट किया । मंडल क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नीतियों का विरोध करते हुए मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा  कहा भारत मे अनेकता में एकता के दर्शन होते है इसीलिए भारत को धार्मिक सहिष्णुता वाला देश कहा गया है। 
लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बैठी है लगातार धर्मांतरण को बढ़ावा देकर देश को तोड़ने की साजिश कर रही है । जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने कहा झूठे वादे कर सत्ता में बैठी भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसान को ठगने और छलने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कुम्भकर्णी नींद में सोयी सरकार को जगाने के लिए कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है । संचालन मंडल महामंत्री डागेश्वर पप्पू वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे ने किया। 
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा, अजा मोर्चा जिला मंत्री राहुल बघेल, मंडल उपाध्यक्ष डागेश्वर वर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश साहू, मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, दौलत यादव, कार्यलय प्रभारी श्यामू साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, अजा मोर्चा अध्यक्ष खिलेश्वर धृतलहरे, किसान मोर्चा अध्यक्ष हुलाश वर्मा, प्रधानमंत्री जागरूकता अभियान मंडल संयोजक नंद जायसवाल, गोरेलाल यादव, नंदू चन्द्राकर, मनहरण वर्मा, चोखेलाल साहू, श्यामलाल साहू, सालिकराम साहू, खिलेन्द्र साहू, मुकेश साहू, बालमुकुंद यादव, रामुसीह चक्रधारी, ललिता धृतलहरे, पूर्णिमा साहू, उलसी साहू, धनेश्वरी साहू, मदन साहू, विक्की चन्द्राकर, द्वारिका वर्मा, तखत बरतमसी, नंदलाल वर्मा, राकेश आडिल, विजय बारले, पंचराम सायतोड़े, गजेन्द्र बांधे, हिरेन्द्र ढिधि, खेलनराम, छेदू राम यादव, रामनाथ पटेल, नारद साहू, घनश्याम, देवनाथ कन्नौजे, दिलीप साहू, श्रवणकुमार, गजेन्द्र यादव, प्रमोद वर्मा, योगेंद्र भटपहरी, कृपाराम साहू, इंद्रमणि साहू, वंशराज कोशले, श्यामलाल बांधे, मिलन कोशले, मोतीलाल साहू, कमलनारायण साहू, संतुदास सोनवानी, प्रेमदास वैष्णव, केशव वैष्णव, पुराशा बरतमसी, राजकुमार साहू उपस्थित थे।
To Top