पलारी/रोहासी- परिक्षेत्र साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पलारी रोहासी आगमन पर तेलघानी विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष व साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप साहू ,प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, श्री ओम प्रकाश साहू रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्यारे लाल साहू का जगह- जगह आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत सामाजिक जनों के द्वारा किया गया।
दोंदेकला में रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ में सोशल मीडिया प्रभारी अनिल साहू, उपसरपंच रामचरण साहू व संयुक्त सचिव दुष्यंत साहू के नेतृत्व में सेवाराम साहू, अशोक साहू, फलेश साहू, योगेश साहू , महेश साहू, अमन साहू,हरिओम, प्रकाश नरायण, रमेश महेश्वर, देव साहू, डिगेश साहू सैकड़ों कि संख्या में युवा साथी मौजूद रहे।