@राजनांदगांव
एक आवाज एक समाज जय सतनाम के संदेश को लेकर मुहिल चला रहे सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भाई दीपक मिरी का आगमन जिला राजनांदगांव के ब्लॉक डोंगरगढ़ में हुआ, जिसमें जिला भर से युवा प्रकोष्ठ व स्थानीय ब्लॉक सतनामी समाज डोंगरगढ़ ने स्वागत किया। साथ ही समाज में चल रहे विभिन्न गतिविधयों से संबंधित चर्चा भी हुआ। आने वाले समय में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाना सांकेतिक विचार भी रखा गया है। साथ ही प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे का विचार जानने को मिला।
इस बेला में समाज के पंचराम चंदेल,परस राम राय जी, गोविंद टंडन, सी एल. टंडन, गौकरण कोसले, कैलाश नाथ बंजारे, भुखन गायकवाड़, अजय मार्कण्डेय, नंदलाल बांधे, राजू लाल कौशिक, संदीप सिरमौर, सिंह खरे, सुरेश गेंड्रे, जितेन्द्र गेंड्रे, गंगाबजारे,वेदप्रकाश राजेकर, संतोष तोड़े, अजय डहरे, हेमेश जांगड़े, भजनू चंदेल, मनोज कोसरे, सरोज राजेकर, संजय कुर्रे आदि शामिल हुए।