CG :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के द्वारा मनाया गया धूमधाम से अभियंता दिवस... छात्र-छात्राओं ने किए आकर्षक कार्यक्रम...-

CG :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के द्वारा मनाया गया धूमधाम से अभियंता दिवस... छात्र-छात्राओं ने किए आकर्षक कार्यक्रम...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@अम्बिकापुर//पीयूष कुमार।।
 विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, डिगमा अम्बिकापुर में दिनांक 15 सितम्बर 2021 को "मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया" जी के जन्म दिवस पर अभियंता दिवस (आरम्भ-2021 ) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजा एवं वंदना के माध्यम से मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता (ऑनलाईन) प्रो. (डॉ.) एम. के. वर्मा, कुलपति, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, मिलाई द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अशोक सिंह, कुलपति, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा, अम्बिकापुर तथा कार्यक्रम संरक्षक डॉ. के. के. वर्मा कुलसचिव, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलई थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आर एन. खरे द्वारा स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में विश्वेश्वरैया जी द्वारा किये गये कार्यों विस्तार से वर्णन किया तथा इंजीनियरिंग छात्रों को उनका अनुसरण करने की सलाह दी। इस दौरान विश्वेश्वरैया जी के बायोग्राफी विडियो का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अशोक सिंह, कुलपति, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अम्बिकापुर ने संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए संस्था विकास में किये जा रहे कार्यों का ज़िक्र किया तथा भविष्य में अपना सहयोग देते रहने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में अनुसंधान मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, जिसमें इलेक्ट्रीकल इंजी. के छात्र अमित पटेल तथा मोनु ने अपने मॉडल का डेमो भी किया। उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें गीत भाषण तथा नृत्य आदि के माध्यम से छात्र / छात्राओं शिवांश जयसवाल, दीपाली भगत, विलकिश शेख, चंदन निकुंज, करण मल्होत्रा, उत्कर्ष मिश्रा, अंजली एक्का. दीपक प्रजापति, करिश्मा, हरिशंकर कुशवाहा, अकिंत ताम्रकार आदि ने रोचक प्रस्तुती दी। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम दीवान ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. व्ही. के. द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समन्व्यक श्रीमती जासमीन मिंज एवं श्री निर्विकार गौतम थे।
To Top