@नरहरपुर // पीयूष कुमार।।
NSUI छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री विशाल चौधरी के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा महासचिव चमन साहू प्रदेश सचिव कमल तारमं जिला अध्यक्ष महेंद्र नायक के निर्देश अनुसार नरहरपुर NSUI के तत्वाधान में भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा स्तरहीन बयान के विरोध में भाजपा कार्यलय के सामने थूकदान भेंट किया गया और प्रदेश की जनता से माफी मांगने कहा गया।
एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष शेख इमरान ने कहा कि भाजपा प्रभारी डी पुरेंदेश्वरी ने मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल को ही गाली नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी को गाली दी है पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान किया है डी पुरंदेश्वरी ने जैसे शब्दों का प्रयोग किया वह वापस ले और छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे विधानसभा अध्यक्ष योगेश राजपूत ने कहा भाजपा के तथा भाजपा नेताओं के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के जनहितैषी सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा ढूंढने में असमर्थ रही और मुद्दे से हट कर तीन दिन के चिंतन शिविर में जब कोई निष्कर्ष नही निकला तो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए "थूक देने जैसे बयान प्रभारी ने जारी कर दिए।
इस दौरान परदेसी निषाद जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रोहिदास शोरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती साहू जिला महामंत्री मनीराम सिन्हा मीडिया प्रभारी बिंदु मंडावी पार्षद जगदीश ध्रुव एल्डरमैन जागेश्वर सिन्हा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस नारायण मरकाम युवा नेता राजू कोमरा सतेंद्र नेताम स्कूल यूनिट जिलाउपाध्यक्ष हेमन्त रजक स्कूल यूनिट विधानसभा अध्यक्ष राजा खान स्कूल यूनिट ब्लॉकउपाध्यक्ष वीरू साहू स्कूल यूनिट ब्लॉक महासचिव रूपेश कुमार ब्लॉक सचिव खेमेन्द्र साहू शहर उपाध्यक्ष तपन जैन शहर सचिव आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।