@रायपुर//कमल साहू।।
मछुआ कल्याण बोर्ड के तत्वधान में रायपुर जिला के मछुआ सहकारी समिति की समस्याओं पर संगोष्ठी का आयोजन रायपुर जिला पंचायत सभा भवन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री एम आर निषाद जी अध्यक्षा मछुआ कल्याण बोर्ड सदस्य दिनेश फुटान ने ,कार्यक्रम का संचालन रायपुर मत्स्य विभाग के उपसंचालक डी के सिंह ने की मछुआरों की समस्याओं पर अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए मछुआरों ने आवेदन के साथ परिचर्चा में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से यह बातें सामने आई की पंचायत ग्राम पंचायत द्वारा मछुवा सहकारी समितियों को आप बटन में अनदेखी कर रही है जिसमें कई प्रकरण लंबित पड़ा हुआ है।
अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों उक्त प्रकरण पर क्या कार्यवाही हो सकता है तब श्री एच के जोशी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मछुआ नीति का हवाला देते हुए बताया पंचायत को आवेदक द्वारा तीन बार आवेदन दिया जाए और सब की पावती मेरे समक्ष प्रस्तुत करें उसके पश्चात पंचायत सचिव को निलंबित कर आगे की कार्रवाई कर उनको तलाब आबंटन की कार्यवाही की जाएगी रायपुर नगर निगम की समस्या सामने आई है कि सौंदर्य करण के नाम पर मछुआरों को मछली पालन से वंचित किया जा रहा है।
नगर निगम के योजना अनुसार और तालाबों को सुंदरीकरण के लिए प्रस्तावित है उसके संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं मछली पालन मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी एवं नगरी प्रशासन मंत्री माननीय शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर समस्या से अवगत करा कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है अन्य आवेदन पर अधिकारी को अति शीघ्र कारवाही हेतू निर्देशित किया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री एमआर निषाद जी अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड दिनेश भूटान सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड एचके जोशी मुख्य अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपसंचालक डीके सिंह मछुआ कल्याण बोर्ड के सचिव आर के सिंह क्षेत्र के मत्स्य निरीक्षक एवं जिला के सहकारी समिति के पदाधिकारी गण के साथ मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारी गण प्रदेश सचिव नरेश निषाद, हेमलाल धीवर, अनीता फुटान, झुमुक निषाद, पवन धीवर, पुरुषोत्तम धीवर,डॉ योगेश तारक इत्यादि लोग शामिल हुए