@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के अंतर्गत वाड्रफनगर ब्लॉक में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मां गायत्री मंदिर का भूमि पूजन कई वर्षों के प्रयास बाद संपन्न हुआ, जिससे नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों सहित गायत्री परिवार शाखा समिति के सदस्यों में काफी हर्ष व्याप्त दिखाई दी। गायत्री परिवार शाखा ने भूमि दान दाता प्रयाग लाल कुशवाहा एवं परिवार के प्रति आभार जताया। मां का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो जिसकी चर्चा पूरे नगर में हो रहे हैं।
जानकारी अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्रफ नगर के रजखेता में रविवार को गायत्री मंदिर का भूमि पूजन किया गया ।गायत्री परिवार के संचालक ज्ञान चंद कुशवाहा ने बताया कि मां गायत्री की पूजा अर्चना अखंड ज्योति 1958 से आवल खेड़ा मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थापित है वहां से मार्गदर्शन एवं लोगों में मां गायत्री के प्रति लोगों में आस्था विश्वास से विगत 40 वर्षों से वाड्रफनगर में संचालित है लेकिन हम सभी मां गायत्री परिवार शाखा वाड्रफनगर द्वारा 40 वर्षों से मंदिर बनाने को लेकर प्रयासरत थे लेकिन जमीन नहीं होने से मां गायत्री मंदिर बनाने में हम सभी असमर्थ थे जब प्रयाग लाल कुशवाहा ने अपनी जमीन 10 डिसमिल को मां गायत्री मंदिर के लिए भूमि दान में देने का प्रस्ताव रखा।
तो हम सभी गायत्री परिवार के लोगों में मां गायत्री की मंदिर को बनाने को लेकर काफी उत्साहित हुए, आज मां की कृपा से हम सभी का प्रयास सफल हो गया और प्रयाग लाल कुशवाहा ने अपनी भूमि दान में 10 डिसमिल दिए जिसे मां गायत्री परिवार के संचालक ज्ञान चंद कुशवाहा, अवधेश यादव, हीरामन राजवाड़े, बिहारीलाल सचान ,सीताराम अग्रवाल, बी.डी.राजकुमार, बलराम गुप्ता ,अरुण जायसवाल ,अभिमन्यु मौर्य, मदन गुप्ता ने भूमि दान दाता प्रयाग लाल कुशवाहा उनकी पत्नी बासमती देवी कुशवाहा एवं उनकी बेटियां अर्चना कुशवाहा, मनीषा कुशवाहा ,अनिता कुशवाहा, दामाद अनिल कुशवाहा, संजय कुशवाहा, आलोक कुशवाहा को परिवार के सभी सदस्यों को पूरे समिति की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और सभी ने इस भूमि पूजन में आकर पूजा अर्चना कर सहयोग दिए ,इसके लिए भी परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद यह भी कहा कि मां गायत्री मंदिर के लिए भूमि दान में दे कर उन्हौने बहुत बड़ा परोपकार का कार्य किया है मां उनके परिवार को सुख शांति समृद्धि प्रदान करें ।यहां मां गायत्री मंदिर वाड्रफनगर में बनने से सैकड़ों गांवों के लोगों को दर्शन की मनोकामना पूरी होगी।
नगर का हर व्यक्ति मंदिर भूमि पूजन होने से काफी खुश हैं मां गायत्री मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम दानदाता प्रयाग लाल कुशवाहा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बासमती देवी के हाथों कराया गया और पूजा अर्चना कराने में यस .ज्यो द्विवेदी एवं श्रीमती शारदा देवी जॉन प्रभारी के द्वारा संपन्न कराया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम राम सजीवन कुशवाहा, विजय कुशवाहा, मनमोहन कुशवाहा, भोला कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे सभी लोगों में काफी खुशी का माहौल दिखाई दी।