Balrampur : त्योहारों के दिन भी बिजली के आभाव से परेशान रहे ग्रामीण...

Balrampur : त्योहारों के दिन भी बिजली के आभाव से परेशान रहे ग्रामीण...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।। 
छत्तीसगढ़ शासन बिजली की आपूर्ति हेतु दृढ़ संकल्पित है। बिजली उपभोक्ताओं को शासन हर घर में बिजली उपलब्ध हो इसके लिए तमाम सुविधाएं व योजनाऐं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बावजूद भी कई गांवों के लोग आज भी अंधकार में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं, इसका कारण बिजली की पहुंच ना हो पाना या फिर लाचर मरम्मत व्यवस्था देखी जा रही है। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर आज भी विद्युत नहीं होने से समूचा क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ नजर आया।

ग्राम सरना में पावर हाउस होने के बावजूद भी यहां समस्त गांव काफ़ी देरी तक अंधकार में डूबा रहा। समस्त ग्रामवासी व अन्य क्षेत्रों से लोगों ने बिजली विभाग में फोन से तथा व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से भी बिजली से संबंधित फाल्ट की जानकारी हासिल करना चाहे, लेकिन किसी भी तरह का संतुष्टि पूर्ण जवाब उन्हें नहीं मिली।

ज़ब हमारे संवाददाता कमल साहू नें इससे संबंधित जानकारी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों से पूछताछ हेतु दूरभाष नंबर पर भी संपर्क करने का प्रयत्न किया गया, लेकिन अधिकारियों ने अपना मोबाइल अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करके रखा था जिसकी वजह से संपर्क नहीं हो सका। इस तरह का विद्युत विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों की कारनामा निंदनीय है।

बीते दिन दो त्योहारों का समागम था पहला तो हरितालिका तीज का विसर्जन कार्यक्रम तथा दूसरा गणेश चतुर्थी पर्व का आरंभ हुआ था। इस त्यौहार के उपलक्ष्य में गणेश भगवान की उत्सुकता पूर्वक पंडालों में मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ आरंभ करने का साज सज्जा स्थापित किया जा रहा है लेकिन विद्युत व्यवस्था की लचर होने से काफी लोगों में रोष व्याप्त था। 

बच्चे व युवाओं में बिजली नहीं होने से काफी विद्युत व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई। बहुत से लोगों ने तो मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप में बिजली से संबंधित जानकारी हेतु बनाई गयी ग्रुप में चैटिंग कर जानकारी हासिल करने का प्रयत्न किया गया लेकिन किसी भी तरह का संतुष्टि पूर्ण जवाब उन्हें नहीं मिल सका।

विडंबना की बात तो यह है कि लाइन की खराबी कहां से हुई है कैसे हुई हैं कम से कम इसकी जानकारी तो सही सही बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी दे देते। लेकिन बिजली विभाग के इस लचर व्यवस्था से संपूर्ण ग्राम में लग रहे गणेश पंडालों के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिली। शासन-प्रशासन को विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने हेतु विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे कि लोगों में रोष न देखने को मिले।
To Top