Balrampur : सूखे से निपटनें ग्रामीण पहुंचे भगवान के आँगन... यहाँ बैगा और पटेल भी लगे देवी देवताओं को मनानें में...

Balrampur : सूखे से निपटनें ग्रामीण पहुंचे भगवान के आँगन... यहाँ बैगा और पटेल भी लगे देवी देवताओं को मनानें में...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
सूखे से बेहाल बलरामपुर जिले के किसानों को अब भी लगता है कि अगर 'भगवान चाहेंगे तो बारिश जरूर होगी और उनकी फसल फिर से लहलहा जाएगी।

आस्था और जरूरत कि इन्हीं पगडंडियों पर चलते हुए बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत भंवरमाल के पुराना सती मंदिर में सभी ग्रामीणों ने पानी बरसाने के लिए पुराना देवी देवता से याचना की है।

गांव के सरपंच नेपाल सिंह, बैगा विचार, गांव के पटेल संजीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विधि विधान से पूजा पाठ करके कन्हर नदी में निस्तारण किया।

वर्षा नहीं होने से सुख रहे खेत :

इस वर्ष रोपा के अगस्त महीने के तीसरे चौथे सप्ताह में बिल्कुल बारिश नहीं हुई है क्षेत्र के ज्यादातर किसान खरीफ फसलों कि सिंचाई के लिए बारिश के पानी पर ही निर्भर रहते हैं। अकाल कि छाया दिखाई दे रही है ऐसा लगता है जैसे धरती मां का प्यास बुझाने के लिए लालायित हैं क्षेत्र के किसान चिंतित हैं उन्हें लग रहा है कि फसल नुकसान हो जाएगा।


कई जगहों पर अब तक नहीं लगा रोपा :

अब तक रोपा भी नहीं लगाया जा सका है कुछ जगहों पर तो फसल सुखकर पुरी तरह पीली पड़ चुकी है किसान बदहाल और बेबस हो चुके हैं।

बड़ी संख्या में ग्रामीण पुराना सती मंदिर प्रांगण में पहुंचे वहां साफ सफाई की इसके पश्चात गांव के बैगा के साथ मिलकर ग्रामीणों ने पुजा पाठ भी किया और इंद्रदेव को बारिश कराने के लिए मनाया किसानों को उम्मीद है कि देवी देवता उनकी प्रार्थना स्वीकार करेंगे और बारिश होगी।
To Top