@कोरिया//अविनाश यादव।।
कोरिया जिले के क्रन्तिकारी युवा नेता नीलेश पाण्डेय नें दिनांक 31 अगस्त 2021 को अचानक अपना त्यागपत्र दे दिया है जिसके पश्चात कोरिया कांग्रेस की राजनीती में यह ख़बर आग की तरह फ़ैल रही है। पिछले 08-09 वर्षों से सक्रिय तौर पर राजनीती का हिस्सा रहे नीलेश पाण्डेय नें कांग्रेस पार्टी की जड़ो को मज़बूत बनानें में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था, जिस कारण से कई बार उन पर राजनीती साज़िश करते हुए झूठे प्रक्रण भी चलाये गए किन्तु अपनी साफ छवि और लोकप्रियता के कारण उन्होंने राजनीती से अब तक दुरी नहीं बनाई थी।
छोटी आयु से ही नीलेश पाण्डेय नें जनप्रतिनिधियों की तरह जनहित के कार्यों के लिए अपनी आवाज़ मज़बूती से सरकार तक रखी है, कॉंग्रेस पार्टी से युवाओं को जोड़ने और उन युवाओं के हर सुख दुःख में उनके साथ रहनें के कारण नीलेश पाण्डेय से हर वर्ग के लोग काफ़ी प्रभावित रहे हैं।
ऐसे क्रांतिकारी युवा नेता जो पार्टी के लिए जेल जानें से भी पीछे नहीं हटा अचानक से अपनें पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए सक्रिय राजनीती से दुरी बनाते हुए यदि अपनें पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा तो चर्चा होना लाजमी है, नीलेश पाण्डेय के द्वारा एक सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े पदों से इस्तीफ़ा देनें से पार्टी के कई अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों के द्वारा भी पार्टी से दुरी बनानें की अटकहलें लगाई जा रही हैं।