Balod :- राज्यपाल पुरस्कार की तैयारी के लिए बच्चे ले रहे हैं प्रशिक्षण...-

Balod :- राज्यपाल पुरस्कार की तैयारी के लिए बच्चे ले रहे हैं प्रशिक्षण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
भारत एवं स्काउट्स एवं गाइडस जिला संघ बालोद के निर्देशानुसार वह जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री बसंत बाघ व श्री आर. आर. ठाकुर बीईओ के आदेश अनुसार स्थानीय संघ डौण्डी के तत्वावधान में द्वारा श्री एन. एस. साहू वि. खंड. सचिव एवं संयुक्त सचिव श्रीमती तनुजा बंजारे के नेतृत्व में विकास खंड स्तरीय दो दिवसीय तृतीय सोपान/ निपुण प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में जिला संचालक मण्डल के निरक्षण उपरांत प्रथम दिवस बच्चों को शिविर में भारत स्काउट् एवं गाइड का इतिहास, आंदोलन की जानकारी, ध्वज शिष्टाचार की जानकारी, राष्ट्र गीत, झंडा गीत, प्रार्थना गीत, यूनिफॉर्म की जानकारी, बांया हाथ मिलाना, नियम, प्रतिज्ञा, सेल्यूट की जानकारी, बी. पी. सिक्स की जानकारीदिया गया, जिसमें 13 शासकीय विद्यालय, 04 अशासकीय विद्यालय से कुल स्काउट्, गाइड, रोवर, रेंजर में 127 बच्चे उपस्थित थे प्रशिक्षक मण्डल में शामिल श्रीमती शशिकला देशमुख, श्री योगेश कुमार नायक, श्री सेवा राम प्रेमन, श्री विदेशी राम मनियारी, श्री मोहन लाल चौहान, अनिल सागर, लिकेश गंजीर ,श्रीमती गायत्री देवांगन, श्रीमती भीमा भारती खोब्रागड़े, सुश्री संयुक्ता भंज शामिल थे. विशेष सहयोग विवेकानंद हाई स्कूल के प्रचार्य श्री एस. आर. यादव एवं स्काउट् प्रभारी एच. के. लेनपांडे, एस. एस. दर्रो एवं वासु नायक का सहयोग रहा।
To Top