Balod :- तुलसी मानस प्रतिष्ठान तहसील स्तरीय तुलसी जन्मोत्सव सम्पन्न...-

Balod :- तुलसी मानस प्रतिष्ठान तहसील स्तरीय तुलसी जन्मोत्सव सम्पन्न...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@बालोद 
विगत रविवार को जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम महर्षि मुक्त नगर हथौद मे तुलसी मानस प्रतिष्ठान तहसील ईकाई बालोद एवं समस्त ग्रामवासियो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का पूजन अर्चन ,ध्वजरोहण ,अतिथी सत्कार, दीपप्रजवलन के साथ प्रारंभ हुआ।उद्घाटन भाषण मुक्त ग्राम पंचायत हथौद की सरपंच श्रीमति ललिता देवागन ने दिया ।इस अवसर पर मानस मंडलियो के व्याख्या कारो एवम् संगीत साधकों की संगोष्ठी आयोजित की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानस शिरोमणि वेदान्त केशरी स्वामी आत्मा राम कुम्भ ने आशीर्वचन देते हुए गोस्वामी जी के जन्म से लेकर जीवन के अनछुये तथ्यों उद्धाटित किया। संगोष्ठी के प्रथम वक्ता पुरुषोत्तम सिंह राजपूत मानस मणि बेलमाड ने गोस्वामी जी के चार बार प्रेत दर्शन और प्रत्येक प्रेत दर्शन के साथ प्रथम कृति हनुमान चालीसा सहित बजरंग बाण, श्री मद् रामचरित मानस ,सहित राम चन्द्रिका के रचना का संगोष्ठी के माध्यम से अवगत कराया। जगदीश देशमुख ने आशीर्वचन देते हुए समाज मे विघटन की स्थिति मे तुलसीदास जी के कृति राम चरित मानस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और समाज मे "फुट डालो और राज्य करो" नीति के चलते समाज को बांटने पर चिन्ता जताते हुए कहा कि एक वर्ग द्वारा आदिवासी हिन्दु नही है ये भ्रम फैलाकर गणेश और दुर्गा जी स्थापना पर पाबंदी पर कहा कि यह समाज को तोडने की साजिश है। साहित्यकार एवं लोक कलाकार सीताराम श्याम जी मानस की साहित्यिक भुमिका पर विचार रखे।निकेतन मानस मंडली नेवारीखुर्द के व्याख्याकार पहाड़ सिंह साहु ने मानस के धनुष यज्ञ प्रसंग को जीवनदर्शन से जोड़कर पुज्य पाद रामकिकर  
साहित्य को आधार मान प्रस्तुत किया। राम भक्ति अनुराग मानस मंडली करहीभदर के व्याख्याकार शारदा दास मानिकपुरी ने रत्नावली के फटकार को प्रस्तुति दी।श्री कृष्ण मानस मंडली के व्याख्याकार लिलार सिन्हा ने मानस मे व्यक्ति और समाज के समरसता के लिए मानस ग्रंथ के अलावा तुलसीकृत विभिन्न कृतियों के अध्ययन पर बल देते चुटिले अंदाज मे प्रस्तुति दी। मानस अध्येता धन्यवाद राम साहू बासी कुलदीपक ने बांसुरी पर प्रस्तुति दी तबला पर संगतकार तबला वादक मनीष दास मानिकपुरी साकार की प्रस्तुति हुई। हरिओम मानस मंडली धर्मी के व्याख्याकार बलराम साहु ने भगवान को पाने के लिये श्रद्धा,विश्वास, विनय ,प्रेम और समपर्ण की अनिवार्यता पर बल देकर जीवन की धन्यता की प्राप्तिके सूत्र कहे। आकाशवाणी और दूरदर्शन कलाकार और साहित्यकार सीता राम श्याम ने ग्राम्य जनो के आग्रह पर पुनःबुझो बुझो गोरखना की प्रस्तुति दी।जय बजरंग मानस मंडली देवारभाट के व्याख्याकार भरत कौशिक ने वर्तमान मे कथाकारों की विसंगति और समाज के विघटन की ओर प्रहार किया।और राम चरित मानस की समाज मे उपयोगिता को बांसुरी के से जोड़ कर प्रस्तुति दी। मानस गोष्ठी का विसर्जन ग्राम की आयोजक मंडली मे से एक मुक्त महिला मानस मंडली मुक्त नगर हथौद के द्वारा की गयी।आभार प्रदर्शन तुलसी मानस प्रतिष्ठान बालोद ईकाई के महा सचिव गैन्द लाल खुरश्याम ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जयकान्त पटेल ने किया ।संचालन का प्रारंभिक भार खिलानंद देवागन एवम् लेख राम साहु शिक्षक द्रव ने वहन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे नेतराम साहु,रुपेश टेकाम, होमलाल साहू, घुरऊ मंडावी, कोमल साहु, जागेश्वर साहु, राम सिह देवागन, श्रवण देवागन, ऐनुराम खुरश्याम, मनोज सा हु उपसरपंच, सहित ग्राम पंचायत के पंचगण और ग्राम विकास समिति मुक्त ग्राम हथौद के समस्त ग्रामीणो का सहभागिता सहित योगदान रहा।
To Top