Balod :- डौंडीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बड़गांव में ओबीसी महासभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू की उपस्थिति में हुआ संपन्न...-

Balod :- डौंडीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बड़गांव में ओबीसी महासभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू की उपस्थिति में हुआ संपन्न...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
 डौंडीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बड़गांव में ओबीसी महासभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम, कोषाध्यक्ष महावीर कलिहारी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक भगवंत देवांगन की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें सम्माननीय जागरूक ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे उक्त बैठक में विक्रम साहू ,वेद लाल पटेल,बिसून मराठे ,अशोक पटेल पन्नालाल साहू, नेम सिंह साहू, दुकालू राम साहू,परमानंद साहू,गोपी यादव ,अजीत राम साहू ,बालमुकुंद भट्ट ,ढेलू राम निर्मलकर ,बाल सिंह साहू ,प्रेमचंद सेन ,लोमन सेन ,तोरण निषाद ,चंद्रभान निषाद ,अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से ग्रामीण अध्यक्ष के लिए श्री विक्रम लाल साहू को मनोनीत किया गया तथा उपाध्यक्ष के लिए श्री ढेलू राम निर्मलकर ,प्रेमचंद सेन ,तोरण लाल निषाद ,विष्णु मराठे जी ,गोपी राम यादव एवं महासचिव के लिए लोमन शांडिल्य, पन्नालाल साहू गौतम पटेल जी ,मीडिया प्रभारी के रूप में श्री नेमसिंह साहू तथा संरक्षक के रूप में वेद लाल पटेल एवं दयालु राम साहू को मनोनीत किया गया उपस्थित ग्रामीण जनों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया।
To Top