Balod :- पर्यावरण संरक्षण के साथ रक्तदान कर मानव जीवन बचाने में भी योगदान दें रहें ग्रीन कमाण्डों विरेन्द्र सिंह

Balod :- पर्यावरण संरक्षण के साथ रक्तदान कर मानव जीवन बचाने में भी योगदान दें रहें ग्रीन कमाण्डों विरेन्द्र सिंह

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद//पीयूष कुमार।।
बालोद जिले के दल्लीराजहरा निवासी ग्रीन कमाण्डों विरेन्द्र सिंह को छात्र युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार टंडन द्वारा एक फोन काल पर रक्तदान के लिए निवेदन किया गया। तब उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचकर अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया और साहसी व जागरूक नागरिक होने परिचय देकर मानवता का फर्ज निभाया।

ग्राम कोटगांव के एक अनजान मरीज जनकलाल निर्मलकर जो कि रक्त की कमी की वजह से शहीदअस्पताल दल्लीराजहरा में भर्ती था। जिसकी सूचना मिलने पर ग्रीन कमाण्डों विरेन्द्र सिंह द्वारा शहीद अस्पताल में तुरंत पहुंचकर अपना स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव जीवन बचाने में अपना योगदान दिया।और कहा कि हमें जरूरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ताकि किसी को नया जीवन मिल सकें और स्वयं भी स्वस्थ्य रहने के लिए रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हार्ट टैंक जैसी गंभीर बिमारियों नहीं होती है। और शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है।

रक्तदान के इस साहसिक कार्य करने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक यशवंत कुमार टंडन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बंधाई एवं शुभकामनाएं दी।
To Top