@बालोद
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज जिला बालोद के ओर से आज बालोद थाने में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया।
पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया एवं प्रेस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नन्दकुमार बघेल के द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति किये जा रे अभद्र टिप्पणी एवं सोशल मीडिया में चल रहे ब्राह्मण विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आज एफ.आई.आर. करने की मांग किया गया। अभी तत्काल में ही उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताया और था देश से निकालने की बात कही है ,यह सोशल मीडिया में लगातार चल रही है इससे पूरे देश व प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है।
हाल ही में अभी उनका आगमन बालोद ब्लाक के कोंहगाटोला ग्राम में हुआ था जहां इस प्रकार की बातें भी सुनने को मिली थी, इसी विषय को ध्यान में रखते हुए हमने आज थाने का घेराव करते हुए ज्ञापन दिया ।
भारतीय दंड संहिता की धारा 295 तथा आईटी एक्ट धारा 66 के तहत नन्द कुमार बघेल के विरुद्ध अजमानती अपराध का प्रकरण बनता है जिसे f.i.r. कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया।
ब्राह्मण प्रमुख श्री दानेश्वर मिश्रा(पोंडी वाले) ने बताया कि-- ब्राह्मण समाज हमेशा हर वर्ग के विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ सतत प्रयास करते रहता है,लेकिन आज नन्द कुमार बघेल ने जो बात ब्राह्मण वर्ग विशेष पर टिप्पणी किया है वह माफ़ करने के लायक नहीं है,इसी लिए आज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया है।
आज के इस ज्ञापन में बालोद जिले के 20 से ज्यादा संख्या में ब्राह्मण वर्ग सामिल हुए,जिसमे जिला प्रमुख श्री आमोद त्रिपाठी दल्ली राजहरा ,गुरुर से श्री ज्ञानेश्वर पांडेय, बगदई से चैतन्य पांडेय,पीपरछेड़ी से सन्तोष तिवारी,गुंडरदेही प्रमुख श्री प्रकाश तिवारी,बालोद से रूपेश तिवारी बालोद से श्री दानेश्वर मिश्रा, आदि पोषण मिश्रा पोंडी,हिमांशु, गुरुर से आदि ब्राह्मण वर्ग शामिल होकर ज्ञापन दिया गया।